वेन्टाईलेन डे कैसे शुरू हूआ...? और आज................................
रोम के राजा क्लाउडियस ब्रहम्चर्य की महिमा से परिचित रहें होंगे, इसलिए अपने सैनिकों को शादी करने के लिए मना किया था ताकि वे शारीरिक बल और मानसिक दक्षता से युद्ध मे ं विजय प्राप्त कर सकें. सैनिको को शादी करने के लिये जबरदस्ती मना किया गया था. इसलिय वेन्टाईलेन ने , टो स्वयं ईसाई पादरी होने के कारण ब्रहम्चर्य के विराधी नही हो सकते थे. गुप्त ढंग से उनकी शादियाँ करायी.राजा ने उनको दोषि घोषित किया और उन्हे फाँसी े दी गयी. सन् 446 से पोप गेलेसियस ने उनकी याद में , वेलेन्टाईन डे , मनाना शुरू किया.
वेलेन्टाईन डे मनाने वाले लोग वेलेन्टाईन का ही अपमान करते है. क्योकि वे शादी से पहले ही अपने प्रेमास्पद को वेलेन्टाईन कार्ड भेजकर उनसे प्रणय-संबंध स्थापित करने का प्रयास करते है. यदि वेलेन्टाईन इससे सहमत होते तो वे शादियाँ कराते ही नही.
अत :भारत के युवान -युवतियाँ शादी से पहले प्रेम -दिवस के हाने अपने ओज-तेज-वीर्य का नाश करने सर्वनाश न करें परन्तु मातृ-पितृ पूजन दिवस मनायें .
मेरे पू्ज्य गुरू देव संत श्री आसाराम जी बापू का परम हितकारी संदेश..
प्रेम दिवस ( वेन्टाईलेन डे) के नाम पर विनाशकारी काम-विकार का विकास हो रहा है, जो आगे चलकर चिडचिडापन,तनाव, खोखलापन इस अंधपर्मपरा से सावधान हो !
, इन्नोसन्टी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार 28 विकसित देशो मे हर साल 13 से 19 वर्ष की 12 लाख 50 हजार किशोरियाँ गर्भवती हो जाती हैं. उनमे से 5 लाख गर्भपात कराती हैं और 7 लाख 50 ङजार कुँवारी माता बन जाती हैं . अमेरिका मे हर साल 4 लाख 94 हजार अनाथ बच्चे जन्म लेते हैं. और 30 लाख किशोर-किशोरियाँ यौन रोगो के शिकार होते हैं.
यौन संबंध करनेवालो मे 25 % किशोर-किशोरियाँ यौन रोगो से पीडित हैं .
असुरक्षित यौन-संबंध करनेवालो मे 50 % को गोनोरिया ,33 % को जैनिटल हर्पिस और एक प्रतिशत को ेडस का रोग होने की सम्भावना है .
एडस के नये रोगियो मे 25 % रोगी 22 वर्ष से छोटी उम्र के होते हैं. आज अमेरिका के 33 % स्कूलो मे ंयौन-शिक्षा के अंतर्गत , केव संयम , की शिक्षा दी जाती है. िस के लिये अमेरिका ने 40 करोड से अधिक डाँलर ( 20 अरब रूपये ) खर्च किये जाते हैं.
No comments:
Post a Comment