Monday, November 5, 2012

सेक्स के भूखे होते हैं भारतीय."----- महेश भट्ट ...

 
 


 सेक्स के भूखे होते हैं भारतीय."----- महेश भट्ट ...
ये बयान है मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट का ... जो कितने बड़े सेक्स प्रेमी है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की ., भारत में जितनी भी बड़ी बज़ट की फूहड़ फिल्मे बनती है ., वो अधिकांशतः भट्ट कैम्प द्वारा निर्मित की जाती है .... " पोर्न फिल्मो " की अदाकारा " सनी लियोन " को भारतीय फिल्मो में चांस देने का श्रेय भी इन सेक्स प्रेमी
 महाशय को प्राप्त है ....
एक संभ्रांत परिवार का कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा की उसके परिवार की कोई भी नारी अपना जिस्म दिखाकर लोगो के सामने नाच-गा कर चार पैसे कमाए ..लेकिन इन महाशय की तो औलादे भी काम करती नज़र आती है ... इस नीच ने तो खुद की बेटियों को भारतीय फिल्म सेक्स बाज़ार में उतारा है .... तो फिर कैसे महेश भट्ट कह सकते है की हर आम भारतीय सेक्स के भूखे होते है ....???महेश भट्ट पहले भारत के अतीत में झांक कर देखे ., हमारा गौरवशाली इतिहास इस नीच को बतायेगा की हम भारतीय किस चीज़ के प्रेमी है ...??? सम्पूर्ण विश्व-मानव को ज्ञान बांटने का श्रेय हम भारतीयों को ही प्राप्त है... दुनिया में हुए समस्त आविष्कार की परी-कल्पना और निर्माण हम भारतीयों ने पूर्व में ही कर लिया था ., ये सारी बाते इस महेश भट्ट को दिखाई नहीं देती .....???वैसे भी पाश्चात्य संस्कृति की दें सेक्स और अनर्गल विषयो पर आधारित फिल्मे यदि युवा वर्ग को दिखा-दिखा कर गुमराह किया जाएगा तो युवा-वर्ग गुमराह ही , होंगे .सुधरेंगे नहीं।।।।।धर्म - संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को जाने .और इस जैसे कामी इंसान महेश भट्ट के मुह पर करारा तमाचा जडे .....





2 comments: