Friday, November 23, 2012


वरुण गाँधी (भा.ज.पा.के MP) ने जब हिन्दुओ को हाथ लगाने वाले के हाथ काटने वाली बात कही थी तो मीडिया हर 15 मिनट मैं उस न्यूज़ को 3 दिन तक दिखाता रहा। पर आज जब मुस्लिम MLA ने हैदराबाद मैं खुले आम दंगे करने और देश को बर्बाद करने की बात कही तो मीडिया ऐसे दुबक कर बैठा है जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

अकबर ओवैसी हैदराबाद मैं खुले आम देश की तबाही और आतंकवादी हमले की धमकी दे रहा है|जरा निचे दिए गये लिंक को खोलकर विडियो को देखे व् सुने "ये खाकी वर्दी के पुलिस वाले ये नामर्दों की फौज लेके हमको डराना चाह रहे है। मैं फिर चलेंज़ देता हु की पुलिस वालो को हटा दो फिर देखो हम क्या करते है| उनमें हिम्मत नहीं है मुसलमानों से मुकाबला करने की बर्दास्त की हद होती है।अगर जल्दी ही उस मंदिर को नहीं हटाया तो इसके जरिये वो सिर्फ और सिफ इस मुल्क की बर्बादी करना चाहते है।"



No comments:

Post a Comment