Tuesday, January 22, 2013

भारत को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने कि मांग ....?



कांग्रेस कि वोट बैंक कि राजनीती ने आज देश का सिर झुका दिया है, कांग्रेसी नेताओं को कौनसे ऐसे वोट का लालच है जो उन्हें बार आतंकवादियों को सम्मान देने पर मजबूर करता है, देश के गृहमंत्री आतंकवादी कि "श्री" कह कर संबोधित करते हैं, और दिग्विजय सिंह ओसामा बिन लादेन के "जी" और हाफिज सईद के नाम के आगे "साहब" लगाना नहीं भूलते क्यों?
क्या हमारे देश में ऐसे वोटर हैं जो आतंकवादियों का सम्मान करने पर कांग्रेस को वोट देते हैं (मुझे नहीं लगता कि ऐसे वोटर हैं) और अगर है तो ये देश कि एकता और अखंडता के लिये खतरा है
आज देश के गृहमंत्री के गैर जिम्मेदाराना बयान कि वजह से आज आतंकवादी भारत को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने कि मांग कर रहे हैं क्या ये पुरे देश के लिये शर्म कि बात नहीं है ..
एक पाकिस्तान को देखिये जहाँ पर आतंकवादी शिविर चलते हैं पर उस देश का कोई मंत्री या संत्री उस बात को स्वीकार नहीं करता और एक हमारे देश के गृहमंत्री को देखिये जो इतने गंभीर विषय को राजनीती के लिये इस्तेमाल कर रहे हैं
अगर शिंदे के बयान में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो उन्होंने अभी तक कारवाई क्यों नहीं कि याद रहे शिंदे ने ये बयान देश कि सुरक्षा संबधी बैठक में नहीं कांग्रेस के चिंतन शिविर में दिया था और इसी वजह से इस बयान में राजनीती सीधे तौर पर झलक रही है
और ये बयान देने का सबसे बड़ा कारण है जहाँ तक मेरा मानना है गुजरात चुनाव है क्योंकि गुजरात चुनाव में जिस तरह से लोगों ने आपसी मतभेद भुलाकर विकास के नाम पर वोट डाले उससे कांग्रेस डरी हुई है क्योंकि कांग्रेस को डर है कि अगर लोगों ने आपसी मतभेद भुलाकर विकास के नाम पर वोटिंग कि तो उनकी सदा से चली आ रही राजनीती फुट डालो राज करो पर लगाम लग जायेगी इसलिए ये बयान दो समुदायों के बिच कि खाई को गहरा कर सकता है ....
मित्रों गुजरात चुनाव कि सबसे बड़ी बात ये थी कि गुजरात चुनाव में नरेंद्र मोदी ने ८५% मुस्लिम बहुल वोटर वाली सीट भी जीती थी जिससे कांग्रेस बुरी तरह डर चुकी है और गुजरात कि ३२ मुस्लिम बहुल सीटों में से भाजपा ने २४ सीट जीती थी सोनिया गाँधी के सलाहकार अहमद पटेल के अपने क्षेत्र कि सभी सीट मोदी जितने में कामयाब रहे थे जो कांग्रेस के लिये सदमे से कम नहीं थी यही कारण है कि कांग्रेस अब सीधे सीधे वोट बैंक कि राजनीती और समाज को आपस में बाँटने पर उतारू हो गयी है
आप भी अपनी राय जाहिर कर सकते हैं आपको क्या लगता है दिल खोलकर बताइए पक्ष या विपक्ष में आप अपनी राय दे सकते हैं आपको अपनी राय रखने का खुला अधिकार है





अमेरिका का राष्ट्रपति हिन्दू आतंकवादियों के साथ उनके मंदिर में............





आतंकी संगठन जमात उद दावा'' ने UN से 'भारत' को एक आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग कर दी है .. !|

लानत और थू है ऐसे गृह मंत्री के मूह पर ..

भाजपा को २ मिनट भी देरी नहीं करनी चाहिए .. No Confidence Motion के लिए ..

सत्ता भले और ५ साल देरी से आये ..'आत्म सम्मान' से समझौता अब और नहीं !




अगर RSS आंतकवादी संगठन है तो....भारत vs चीन युद्ध मे भारतिय सेना को ग्राऊण्ड हेंडलिग मे RSS ने मदद कयो की थी ????
कया वो सिंधे को नही दिखता ?
आखिर कांग्रेश ऐसे बयान क्यो देती है इस के कया परिणाम हो सकते ?
1. मुस्लिम वोटरो को लुभाने के लिये कांग्रेश अपना रही है नये नये तरिके ।
2. लोगो को संघ से डर पैदाहोगा
3. युवाओ को RSS मे शामिल न होने का तरिका अपना रही है कांग्रेश ।
1. RSS देश का सबसे बङा राष्ट्रवादी संगठन है
2. देश के 60% युवा RSS मे शामिल होना चाहते है ।
3. इस्लामिक आंतकवादियोको है RSS का डर ।
4. 2 लाख से भी ज्यादा RSS सेवक है
5. RSS देश हित के लिये काम करता है ना की जाकिर , औवेशी जैसे कुत्ते की तरह देशद्रोह की हरकते करता है ।


आप सभी से निवेदन है कि वर्तमान सरकार की निंदा जिन शब्दों में किया जा सकता है करें ! क्योंकि ये हमें विकास तो दे नहीं पाए ! विनाश देने की तैयारी जोरो से कर रहे हैं